जल्द ही हीरो ला रही है अपनी शानदार Scrambler Bike! लुक देखकर हो जाएंगे हैरान!

By
Last updated:
Follow Us

Hero Mavrick 440 Scrambler launch: अगर आपको याद हो तो पिछले साल Auto Expo 2023 में Hero MotoCorp ने XPulse नाम की एक कॉन्सेप्ट Scrambler बाइक को पेश किया था जो लोगों द्वारा काफी पसंद की गई थी। ऐसे में अब ख़बरें आ रही हैं कि हीरो इसी कॉन्सेप्ट को प्रोडक्शन मॉडल में बदलने जा रहा है जिसका नाम Hero Mavrick 440 होगा। इस खबर को सुनकर बाइक प्रेमियों के बीच उत्साह और भी बढ़ गया है। तो आईए जानते हैं कि नए ज़माने कि इस Hero Mavrick 440 में क्या होगा ख़ास। 

Hero Mavrick 440 Scrambler Features 

Hero Mavrick 440 Scrambler के लांच होने से इतनी जल्दी फीचर्स के बारे में अंदाज़ा लगाना सही नहीं होगा। लेकिन इतना तो हम कह ही सकते हैं कि इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा जोकि आजकल आम बात है। इस क्लस्टर की मदद से आप स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गेज, और ट्रिप मीटर जैसी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। 

इसके अलावा बाइक में LED लाइटिंग भी दी जा सकती है जो न केवल बाइक को एक स्टाइलिश लुक देगी बल्कि साथ ही साथ रोड पर भी आपको बेहतर विजिबिलिटी मिलेगी। इस तरह के और भी कई सारे फीचर्स हमें बाइक में मिल सकते हैं। 

Hero Mavrick 440 Scrambler Design

अभी तक हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक के डिज़ाइन के बारे में खुलासा नहीं किया गया है लेकिन Scrambler बाइक्स को ध्यान में रखते हुए हम अंदाज़ा लगा सकते हैं कि ये रेट्रो लुक (गोल हेडलाइट) और मॉडर्न एलिमेंट्स (LED DRLs) के साथ होगी जिसके साथ ही साथ ऊँची सीट और मीनियमलिस्ट डिजाइन ताकि बाइक का वजन कम रखा जा सके। यानि ऑफ-रोअडिंग के लिए ये बाइक बहुत ही अच्छा विकल्प साबित होगी। 

Also Read :  Hyundai Alcazar Facelift: लॉन्चिंग से पहले स्पॉट हुई हुंडई अल्कज़ार फेसलिफ्ट, नए जबरदस्त लुक के साथ होगी लॉन्च

Hero Mavrick 440 Scrambler Engine

बाजार के जानकारों का मानना है कि आने वाली Hero Mavrick 440 दरअसल XPulse कॉन्सेप्ट पर ही आधारित होगी। यानि कह सकते हैं कि इसमें दमदार 441cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन होगा जो तकरीबन 40bhp की पावर और 30Nm का टॉर्क जनरेट कर सकेगा। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स भी उपलब्ध होगा जिससे बाइक को आसानी से कंट्रोल कर पाएंगे। 

Hero Mavrick 440 Scrambler Suspension & Brake

हम अंदाज़ा लगा सकते हैं कि Hero Mavrick 440 के सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम को ऑफ-रोडिंग के हिसाब से डिजाइन किया जा सकता है। इसका बेहतरीन सस्पेंशन मुश्किल रास्तों पर आपको बेहतर कंट्रोल प्रदान करेगा। सुरक्षा के लिहाज़ से इसके दोनों टायरों पर पावरफुल डिस्क ब्रेक दिए जा सकते हैं और साथ ही साथ कंट्रोल के लिए डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स दिए जाने की भी संभावना है। 

Hero Mavrick 440 Scrambler Launch Date

इसमें कोई शक वाली बात नहीं है कि ग्राहकों को Hero Mavrick 440 Scrambler का बेसब्री से इंतज़ार है। लेकिन कंपनी ने अब तक इसकी आधिकारिक लांच डेट के बारे में कोई घोषणा नहीं की है। हालांकि माहिरों द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बाइक को आने वाले कुछ महीनों में किसी बड़े त्यौहार के मौके पर लांच किया जा सकता है। 

Hero Mavrick 440 Scrambler Price in India

कंपनी की तरफ से इसकी लांच डेट का ही ऐलान नहीं किया गया है तो ज़ाहिर सी बात है कि इसकी आधिकारिक कीमत के बारे में भी अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है। कुछ माहिरों का मानना है कि Hero Mavrick 440 की कीमत 2 लाख रुपये से 2.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। अब देखना ये होगा कि ये अनुमान कितने सही हो सकते हैं। 

Also Read :  भारतीय वर्ज़न के साथ लांच होगी Renault Duster 2025! जानें फीचर्स!
Hero Mavrick 440 – Best Indian bike?

Conclusion

कंपनी की तरफ से Hero Mavrick 440 Scrambler नाम ट्रेडमार्क करवा लिया गया है जिससे साफ ज़ाहिर होता है कि बहुत ही जल्द ये शानदार Scrambler बाइक आपको भारतीय सड़कों पर दौड़ती नज़र आएगी। ये देखना दिलचस्प होगा कि यह बाइक ग्राहकों को खींचने में कामयाब हो पाती है या फिर नहीं। 

Roshan Ekka

Roshan Ekka एक ब्लॉगर है जो 2016 से ब्लॉगिंग कर रहे है, उन्हें किताबें पढ़ना दिन दुनिया की ख़बर रखना तथा लिखने का बेहद ज्यादा शौक है, इसी लेखन कला के कारण ही इस न्यूज़ वेबसाइट का निर्माण किया गया है जो लोगों को उनके मनपसंद ख़बर की सटीक जानकारी देने के लिए तत्पर है ।

For Feedback -admin@autokhabar24.com

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now