NVS Jobs 2024: सरकारी शिक्षक बनने का आखिरी मौका! 500 पदों पर निकली भर्ती!

By
On:
Follow Us

NVS Teacher Recruitment 2024 Apply Online:अगर आप एक सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए एक बहुत अच्छी खुशखबरी है। क्योंकि भोपाल नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने टीजीटी और पीजीटी पदों पर बंपर भर्ती निकाल दी है जिसके लिए अप्लाई करके आप एक सरकारी टीचर बन सकते हैं। ऐसे में आज हम NVS Jobs 2024 की आवेदन प्रक्रिया से लेकर एप्लीकेशन फीस तक की आवश्यक जानकारी प्राप्त करेंगे और साथ ही जानेंगे कि किस तरह से आप इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। इसलिए अंत तक इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें। 

NVS Jobs 2024 TGT & PGT Notification

देखिए नवोदय विद्यालय समिति (NVS), भोपाल ने टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) और पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) के कुल 500 पदों पर भर्ती निकाली है जिसका नोटिफिकेशन आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी जारी है लेकिन जल्द ही ये आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने जा रही है। इसलिए समय रहते आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

NVS Jobs 2024 TGT & PGT Vacancy Details

टीजीटी और पीजीटी पदों पर भर्ती की इस खुशखबरी को सुनकर उत्साहित होना स्वाभाविक सी बात है। लेकिन इसके पदों के बारे में विस्तृत रूप से जानना भी बेहद जरूरी है। आईए जानते हैं कि NVS Jobs 2024 TGT & PGT के कौन कौनसे पदों के लिए भर्ती निकाली गई है:

Discipline Tentative vacancies of TGTDiscipline Tentative vacancies of PGT
M.PCGOdisha M.PCGOdisha 
TGT(Hindi)10119PGT(Hindi)263
TGT(English)15715PGT(English)17118
TGT(Mathematics)431PGT(Mathematics)899
TGT(Science)642PGT(Physics)111211
TGT(Social Science)524PGT(Chemistry)10105
TGT(Oriya)1324PGT(Biology)846
TGT(Computer Science)542831PGT(Computer Science/IT)1047
TGT(Physical Education Male)8108PGT(History)048
TGT(Physical Education Female)322PGT(Geography)524
TGT(Music)022PGT(Economics)766
TGT(Art)512PGT(Commerce)220
Librarian 212
TGT Vocational Teacher 102

NVS TGT & PGT Recruitment Important Dates

टीजीटी और पीजीटी पदों पर भर्ती से जुडी कुछ महत्वपूर्ण तिथियां हैं जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए। ताकि आवेदन के लिए आपको किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इन Important Dates के बारे में जानकारी आप निम्न देख सकते हैं:

Also Read :  SSC Junior Engineer Recruitment 2024: 966 पदों के लिए निकली नौकरी! आवेदन का आज आखरी दिन!
EventDate
NVS Jobs 2024 TGT & PGT Start Form DateFebruary 20, 2024
NVS Jobs 2024 TGT & PGT Last DateApril 26, 2024
Last date and time for making online fee paymentThere is no application fee mentioned

NVS Jobs 2024 TGT & PGT Age Limit

अब काफी सारे लोगों के मन में नवोदय विद्यालय समिति भोपाल द्वारा निकाली गई टीजीटी और पीजीटी पदों की आयु सीमा को लेकर असमंजस बनी हुई है। बता दें कि इन पदों के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए और पूर्व एनवीएस शिक्षकों यानि Ex-NVS Teachers के लिए अधिकतम आयु 65 वर्ष हो सकती है। आपको ये भी जान लेना चाहिए कि आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी।

NVS Jobs 2024 TGT & PGT Education Qualifications

NVS Jobs 2024 TGT & PGT की शैक्षिक योग्यता को अगर देखा जाए तो इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और B.Ed भी पास होनी चाहिए। TGT में आवेदन करने वाले विषय में स्नातक डिग्री (B.A/B.Sc/B.Com) होना ऑप्शनल है लेकिन अनिवार्य नहीं। वहीं PGT Post उमीदवार के पास स्नातकोत्तर डिग्री (M.A/M.Sc/M.Com) होना अनिवार्य है। ज़्यादा जानकारी के लिए आप इसके आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं। 

How to Apply NVS Jobs 2024 TGT & PGT

हमने टीजीटी और पीजीटी पदों के बारे में सारी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर ली है। अब अगर आपने इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना लिया है तो निम्न बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप NVS Jobs 2024 के लिए अप्लाई कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS) की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें। 
  2. होमपेज पर ही आपको इन पदों के Recruitment notifications मिल जाएंगे। 
  3. इनपर क्लिक करके आप पदों के बारे में अच्छे से पढ़ सकते हैं। 
  4. इसके साथ ही पेज पर Apply का बटन दिया होगा जिसपर आपको क्लिक करना है। 
  5. यहां पर अपना नाम, मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी जैसी आवश्यक जानकारी दर्ज करें। 
  6. साथ ही जरूरी दस्तावेज़ों को भी अपलोड कर दीजिये। 
  7. सही तरीके से सारी जानकारी दर्ज कर देने के बाद आपने फॉर्म सबमिट कर देना है। 
  8. इस तरीके से NVS Jobs 2024 के लिए आपका आवेदन पूरा हो जाएगा। 
Also Read :  IIT JEE का फॉर्म कल से!! आवेदन से लेकर फीस तक की सारी जानकारी!

NVS Jobs 2024 TGT & PGT Salary

NVS के इन पदों के लिए शिक्षकों को अच्छी ख़ासी सैलरी मिलने वाली है। इसमें अलग अलग पदों के लिए अलग अलग सैलरी मिलने वाली है जिनके बारे में जानकारी कुछ इस तरह से है:

पद (Post)कार्यस्थल (Work Station)वेतनमान (Pay Scale)
पीजीटी (स्नातकोत्तर शिक्षक)सामान्य स्टेशन (Normal Station)₹35,750/- प्रति माह (per month)
पीजीटी (स्नातकोत्तर शिक्षक)कठिन स्टेशन (Hard Station)₹42,250/- प्रति माह (per month)
टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक)सामान्य स्टेशन (Normal Station)₹34,125/- प्रति माह (per month)
टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक)कठिन स्टेशन (Hard Station)₹40,625/- प्रति माह (per month)
Online Apply Link For PGTs – Click Here
Online Apply Link For TGTs – Click Here
Official Notification PDF LinkClick Here 
Official WebsiteClick Here

Conclusion

शिक्षक बनने का अवसर देख रहे लोगों के लिए NVS Jobs 2024 एक सुनेहरा मौका है। लेकिन इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 अप्रैल 2024 है। इसलिए बिना समय गंवाए आपको इन जॉब्स के लिए आवेदन कर देना चाहिए। ताकि बाद में आपको कोई परेशानी ना हो। 

Roshan Ekka

Roshan Ekka एक ब्लॉगर है जो 2016 से ब्लॉगिंग कर रहे है, उन्हें किताबें पढ़ना दिन दुनिया की ख़बर रखना तथा लिखने का बेहद ज्यादा शौक है, इसी लेखन कला के कारण ही इस न्यूज़ वेबसाइट का निर्माण किया गया है जो लोगों को उनके मनपसंद ख़बर की सटीक जानकारी देने के लिए तत्पर है ।

For Feedback -admin@autokhabar24.com

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now