Mercedes G-Class का इलेक्ट्रिक अवतार हुआ पेश! कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश!

By
On:
Follow Us

Mercedes G-Class: आज के समय में Mercedes-Benz की G-Class एसयूवी से तो हर कोई वाकिफ है। ये गाडी न केवल स्टाइल के लिए जानी जाती है बल्कि बेहतरीन परफॉरमेंस का भी ये वादा करती है। ऐसे में कंपनी ने G-Class SUV के इलेक्ट्रिक अवतार को पेश कर दिया है जो पर्यावरण के प्रति सजग ग्राहकों के लिए एक अच्छा विकल्प है। EQG नाम से जानी जाने वाली ये इलेक्ट्रिक SUV के बारे में आज हम सारी जानकारी प्राप्त करेंगे। इसलिए अंत तक इस आर्टिकल को जरूर पढ़िए। 

Mercedes G-Class Electric Specifications 

VariantsSingle Variant (expected)
MotorFour Electric Motors
Expected Launch 2024
Priceestimated over ₹ 3 crore

Mercedes G-Class Electric Features 

नए ज़माने कि इस Mercedes G-Class Electric में आपको बहुत सारे फीचर्स मिलने वाले हैं। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जो गाडी से जुडी जरूरी जानकारी देता है। इसके साथ ही हमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा जिसकी मदद से नेविगेशन, म्यूजिक, क्लाइमेट कंट्रोल जैसी कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। 

सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए इसमें कई सारे ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स दिए गए हैं जिसमें ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डेपरचर वार्निंग, और ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट आदि शामिल हैं। इस तरह के फीचर्स आपके सफर को सुरक्षित और आरामदायक बनाते हैं। 

Mercedes G-Class Electric Design

Mercedes-Benz ने इस गाडी के G-Class वाले बॉक्सी शेप को बरकरार रखा है। लेकिन नए इलेक्ट्रिक अवतार के लिहाज़ से इसमें कुछ एडवांस टच दिए गए हैं। गाडी में हमें स्टाइलिश LED हेडलाइट्स और एक नई डिज़ाइन की फ्रंट ग्रिल आदि मिलेंगे। G-Class का ये डिज़ाइन गाड़ी को एक मज़बूत और दमदार पहचान देता है। 

Also Read :  रोमांच के लिए ये बाइक है सबसे फाडू!Suzuki V-Strom 800DE जो देगी होंडा और ट्रायंफ को टक्कर!

Mercedes G-Class Electric Battery & Speed

परफॉरमेंस के मामले में Mercedes G-Class आपको बिलकुल भी निराश नहीं करेगी। क्योंकि इसमें दिया गया है 108 kWh का दमदार बैटरी पैक जो शहर के डेली इस्तेमाल के लिए काफी सही है। इसमें लगी 4 मोटर्स 402 हॉर्सपावर का दम और 735 Nm का जबरदस्त टॉर्क जेनरेट कर सकती हैं। इस मोटर के साथ SUV मात्र कुछ ही सेकंड्स में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

Mercedes G-Class Electric Range

EQG की अगर रेंज की बात की जाए तो आपको जान लेना चाहिए कि एक बार फुल चार्ज करने पर ये गाड़ी 470 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। आज के समय में ये रेंज किसी भी लक्जरी इलेक्ट्रिक SUV के लिए बहुत ही अच्छी है। हालांकि अगर आप लंबी लंबी राइड्स के शौक़ीन हैं तो आपको चार्जिंग स्टेशनों की उपलब्धता का ध्यान रखना पड़ेगा। 

Mercedes G-Class Electric Price in India

देखिए Mercedes G-Class Electric की कीमतों के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है। लेकिन कुछ अंदाज़े जरूर लगाए जा सकते हैं। रेगुलर G-Class जो है, उसकी कीमत भारत में ₹2.55 करोड़ (एक्स-शोरूम) है। लेकिन इसके इलेक्ट्रिक मॉडल में हमें थोड़े अधिक फीचर्स देखने को मिलेंगे। ऐसे में अंदाज़ा लगा सकते हैं कि भारत में EQG की कीमत ₹ 3 करोड़ से भी ज्यादा हो सकती है। हालांकि ये केवल अनुमान है। 

Mercedes G-Class Electric Launch Date in India

भले ही कंपनी Mercedes-Benz ने G-Class के इस नए लुक को रिवील कर दिया है। लेकिन अभी तक EQG की आधिकारिक लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की गई है। हालांकि माहिरों द्वारा उमीदें लगाई जा रही हैं कि इसे 2024 में ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसके लिए हमें आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार करना पड़ेगा। 

Also Read :  9 सीटर गाड़ी सिर्फ ₹11.39 लाख से शुरू! जानें Bolero Neo Plus के बारे में विस्तार से!

Conclusion

इलेक्ट्रिक गाडी होने के बावजूद Mercedes-Benz EQG को ख़ास तौर पर मुश्किल रास्तों पर चलने के लिए बनाया गया है। यानिकि ऑफ-रोअडिंग का शौक रखने वालों के लिए ये काफी अच्छा विकल्प है। लेकिन इसकी कीमत काफी सारे लोगों को ज़्यादा लग सकती है। 

#GClass #ElectricGClass

Roshan Ekka

Roshan Ekka एक ब्लॉगर है जो 2016 से ब्लॉगिंग कर रहे है, उन्हें किताबें पढ़ना दिन दुनिया की ख़बर रखना तथा लिखने का बेहद ज्यादा शौक है, इसी लेखन कला के कारण ही इस न्यूज़ वेबसाइट का निर्माण किया गया है जो लोगों को उनके मनपसंद ख़बर की सटीक जानकारी देने के लिए तत्पर है ।

For Feedback -admin@autokhabar24.com

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now