Police Constable Recruitment 2024: पुलिस कांस्टेबल के 3700  से ज्यादा पदों पर भर्तिया, 10वी पास करें अप्लाई 

By
Last updated:
Follow Us

West Bengal Police- Lady Constable Recruitment 2024: वेस्ट बंगाल मे सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करने के इच्छुक अभ्यर्थीयो के लिए खुशखबरी, यह भर्तिया पुरुष व महिला कांस्टेबलों के लिये निकली गई है, कुल पदों की संख्या 3700 से ज्यादा है, जो युवा अभ्यर्थी पुलिस विभाग में नौकरी करना चाहता है उनके लिए यह एक सुनहराअवसर है । 

वेस्ट बंगाल पुलिस कांस्टेबल रिक्रूटमेंट ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट prb.wb.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । सरकारी नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी जल्द ही फॉर्म भरे । 

नोटिफिकेशन की जानकारी के मुताबिक कांस्टेबल भर्ती के पदों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया  01 मार्च 2024 से शुरू हो चुकी है ।

पश्चिम बंगाल पुलिस कांस्टेबल रिक्रूटमेंट के रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को दसवीं पास होना अनिवार्य है, केवल यह वैकेंसी उन उम्मीदवारों के लिए है जिनकीआयु 18 से 30 साल की है, वही उम्मीदवार इस वैकेंसी (Police Constable Recruitment 2024 West Bengal) के रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकता है । 

Lady Police Constable West Bengal Recruitment 2024: पुलिस कांस्टेबल के कितने पदों पर होगी भर्ती ? 

पश्चिम बंगाल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से कुल पदों की संख्या 3734 रखी गई है, जिसमें 3464 पद पुरुष कांस्टेबल के लिए रखी गई है, और 270 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है । आपको यह बात बताते चले इन पदों के आवेदन की प्रक्रिया 01 मार्च 204 से  शुरू हो चुकी है, जिसकी अंतिम तिथि 29 मार्च 2024 रखी गई है । 

Also Read :  Sarkari Naukri: "TSPC" डिप्टी कलेक्टर बनने का मौका डिप्टी एसपी की निकली वैकेंसी 1.33 लाख तक मिलेगी सैलरी 

Police Constable West Bengal Recruitment 2024: पुलिस कांस्टेबल का चयन कैसे होगा ? 

वेस्ट बंगाल पुलिस कांस्टेबल रिक्रूटमेंट की प्रक्रिया इस प्रकार है इस परीक्षा में पास होने के लिए  इन चरणों को पार करना होगा पहले लिखित परीक्षा पास करना होगा, इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट लिया जाएगा और इसके बाद फाइनल लिखित परीक्षा होगी, फिर जाकर उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी के योग्य माना जाएगा । 

Police Constable West Bengal Recruitment 2024: 

पश्चिम बंगाल में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवाओं को इन पदों के लिए आवेदन करने की फीस 70 रुपये है, वही बंगाल के एसटी एससी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क माफ है । तथा अन्य राज्य के उम्मीदवारों को ₹20 आवेदन शुल्क देना होगा । 

Notice regarding Recruitment to the post of Constables/ Lady Constables in Kolkata Police – 2024

Download: WB Police Constable Notification 2024
Download Proforma Apllication Form- https://st.adda247.com/https://www.careerpower.in/blog/wp-content/uploads/2024/02/27204327/Kolkata-Police-Constable-Notification-2024.pdf

Roshan Ekka

Roshan Ekka एक ब्लॉगर है जो 2016 से ब्लॉगिंग कर रहे है, उन्हें किताबें पढ़ना दिन दुनिया की ख़बर रखना तथा लिखने का बेहद ज्यादा शौक है, इसी लेखन कला के कारण ही इस न्यूज़ वेबसाइट का निर्माण किया गया है जो लोगों को उनके मनपसंद ख़बर की सटीक जानकारी देने के लिए तत्पर है ।

For Feedback -admin@autokhabar24.com

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now