John Deck
‘
Gulab Jaisan Khilal Badu’ गाने पर रील - मिल चुके हैं 90 मिलियन व्यूज
भोजपुरी गाना ‘गुलाब जइसन खिलल बाड़ू’ 5 दिसंबर 2022 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था।
यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया तक इस गाने की धूम मची हुई है और इस गाने की वजह से नीलकमल सिंह की लोकप्रियता और अधिक बढ़ गई है।
ये चर्चा में तब आया जब हाल ही में कलर्स टीवी के डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ की कंटेस्टेंट मनीषा रानी ने इस गाने पर रील शेयर किया।
कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक गाना काफी ट्रेंड कर रहा है।बच्चों से लेकर बुढो तक हर कोई इस गाने का दीवाना बन बैठा है