Citroen Basalt की लॉन्च डेट आई सामने, शानदार फीचर्स के साथ मिलेंगे लग्जरी फीचर्स

By
On:
Follow Us

नमस्कार दोस्तों, जैसा के आप सभी जानते है, लेटेस्ट गाड़ियों की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, ऐसे में फ्रांस की प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल कंपनी Citroen एक नई SUV (Citroen Basalt) को मार्किट में लॉन्च करने वाली है जो 2024 के अंतिम महीने तक मार्केट में लॉन्च की जा सकती है, जिसका नाम SUV Citroen Basalt रखा गया है, अगर आप SUV गाड़ी खरीदने का सोच रहे है तो, ये आप के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है, चलिए इस आर्टिकल द्वारा आप को SUV Citroen Basalt की सभी जानकारी देते है।

Citroen Basalt SUV फीचर्स

चलिए अब Citroen Basalt SUV में मिलने वाले फीचर्स के बारे में जानकारी देते है, इस नई SUV में 10.2 23 इंच वाले टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो 6 एयरबैग मिलते हैं, साथ ही एरिया पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स इसमें दिये गये हैं, साथ ही इसमें आपको मैन्युअल हैंडब्रेक और तीन स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया हैं जो की वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ आते हैं।

Read More: Pulsar का गेम पलट देगी TVS Apache RTR 160 4V की दमदार फीचर्स वाली बाइक

Read More: Mahindra Thar Armada Photo : महिंद्रा थार आर्मडा 5-डोर का फर्स्ट लुक हुआ लीक, जाने क्या है नये फीचर्स

Citroen Basalt SUV का इंजन

दोस्तों अब इंजन की बात करें तो Basalt SUV में 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन में मिलने की उम्मीद है और इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 6-स्पीड मैनुअल का ऑप्शन भी शामिल हो सकता है। यह सेटअप 110bhp और 205Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है, साथ ही बेसाल्ट का एक इलेक्ट्रिक वर्जन भी होगा जिसका सीधा टक्कर आगामी टाटा कर्व के साथ हो सकता है, इसे इलेक्ट्रिक और पेट्रोल के कॉम्बिनेशन के साथ मार्किट में लॉन्च किया जायेगा।

Also Read :  फॉर्च्यूनर का धमाकेदार लीडर एडिशन लॉन्च! बुकिंग के लिए मची भगदड़!

आप को ये बात बताते चले यह नई एसयूवी माइलेज के मामले में एक शानदार SUV होगी, आपको बता दें कि इस कार को कुछ महीने पहले ही लगभग प्रोडक्शन रेडी वर्जन के रूप में शोकेस किया गया था, जिसकों देख कर पता चल रहा था की ये एसयूवी-कूप लगभग 4.3 मीटर लंबा होगा और इसे आगामी टाटा कर्व को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा, जिससे ये गाड़ी भी इसी तरह की बॉडी और स्टाइल में लॉन्च होगी।

Citroen Basalt SUV की कीमत

दोस्तों, यह गाड़ी जो हाल ही में लांच होने वाली है, उसके फीचर्स कुछ समय पहले बताए गए थे लेकिन इसकी कीमत और लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन अनुमान है कि इसे 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है जो की आने वाले समय में बहुत चर्चित होने वाली है और इस गाड़ी का सीधा टक्कर टाटा कर्व गाड़ी से होगा ।

News Source https://www.rushlane.com/citroen-basalt-coupe-teaser-2-reveals-more-details-launch-soon-12501751.html

Conclusion

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने देखा की फ्रांस की प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल कंपनी Citroen ने अपनी नई SUV Citroen Basalt की लॉन्च की घोषणा की है। यह नई SUV उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है जो SUV गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं। यह गाड़ी विभिन्न फीचर्स के साथ आती है, जैसे कि 10.2 23 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सुरक्षा फीचर्स जैसे 6 एयरबैग, एरिया पार्किंग कैमरा, मैन्युअल हैंडब्रेक, और तीन स्पोक स्टीयरिंग व्हील आदि। अगर आप एक बढ़िया SUV लेने की सोच रहे है तो यह एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

Also Read :  जीप कंपास का नया धमाका! 272 HP पावर वाला नया पेट्रोल वैरिएंट किया लांच!

ये भी पढ़ें:

फॉर्च्यूनर का धमाकेदार लीडर एडिशन लॉन्च! बुकिंग के लिए मची भगदड़!

7 सीटर धाक जमाने वाली गाड़ी लॉन्च! कीमत सिर्फ ₹20.99 लाख!

Suzuki Hayabusa ने किये 25 साल पूरे! स्पेशल एडिशन के साथ लांच की ये बाइक!

Yamaha Aerox 155 S Variant का धांसू स्कूटर लांच! ₹1.5 लाख में रेसिंग स्कूटर वाली फील!

Ford Endeavour के बजाय Ford Everest नाम के साथ आ रही है ये धांसू SUV! क्या फॉर्च्यूनर का राज होगा खत्म?

केवल 100 यूनिट्स के साथ लांच हुई तगड़े फीचर्स वाली Skoda Superb! कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान!

Roshan Ekka

Roshan Ekka एक ब्लॉगर है जो 2016 से ब्लॉगिंग कर रहे है, उन्हें किताबें पढ़ना दिन दुनिया की ख़बर रखना तथा लिखने का बेहद ज्यादा शौक है, इसी लेखन कला के कारण ही इस न्यूज़ वेबसाइट का निर्माण किया गया है जो लोगों को उनके मनपसंद ख़बर की सटीक जानकारी देने के लिए तत्पर है ।

For Feedback -admin@autokhabar24.com

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now