12 लाख में ले जाए गजब कार,जो भारतीय बाजार में डेब्यू करने जा रही है मिलेगा Hyperion Turbocharged पेट्रोल इंजन

By
On:
Follow Us

Tata Curvv Hyperion Turbocharged- टाटा मोटर्स की नई कार, Curvv, भारतीय बाजार में डेब्यू करने जा रही है, यह कार नए टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च की जाएगी,टाटा मोटर्स ने कर्व कार के नए पेट्रोल इंजन के बारे में आधिकारिक जानकारी दी है। कर्व कूप-एसयूवी में टर्बोचार्ज्ड डायरेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल इंजन हाइपरियन (Hyperion) नाम से लगाया जाएगा। टाटा कर्व इस इंजन का उपयोग करने वाली पहली कार होगी और टाटा व्हीकल्स में भी इस इंजन का उपयोग किया जा सकेगा।

Tata Curvv से ये ‘इंजनकरेगा डेब्यू

कर्व में नया 1.2-लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल, 3-सिलेंडर इंजन लगाया जाएगा, जिसे 1198 cc से बदला जा सकता है। यह इंजन 5,000 rpm पर 125 hp की पावर और 1,700 से 3,500 rpm के बीच 225 Nm का टॉर्क प्रदान करेगा। इस इंजन की पावर टाटा नेक्सन के इंजन की तुलना में 5 hp अधिक होगी और यह नया इंजन टाटा नेक्सन से 55 Nm अधिक टॉर्क जेनरेट करेगा।

Tata Curvv इंजन टॉर्क

टाटा के नए इंजन में आपको एक ऑल-एल्युमिनियम यूनिट देखने को मिलेगी, जिसमें वेरिएबल वॉल्व टाइमिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही, सिलेंडर में एक वेरिएबल ऑयल पंप और एक इंटीग्रेटेड एक्सहॉस्ट मैनीफोल्ड भी शामिल है। इसके अलावा, इंजन में वाटर-कूल्ड वेरिएबल जियोमेट्री टर्बोचार्जर भी है।

Read More: Mahindra Thar Armada Photo : महिंद्रा थार आर्मडा 5-डोर का फर्स्ट लुक हुआ लीक, जाने क्या है नये फीचर्स

Read More: BYD ने लॉन्च किया Atto 3 का किफायती मॉडल, सिंगल चार्ज पर 468 किमी की रेंज

Also Read :  Ather Rizta: धांसू फीचर्स के साथ चमचमाता डिज़ाइन! क्या यह है कम बजट में सबसे शानदार स्कूटर?

Tata Curvv की लॉन्च डेट और कीमत

टाटा कर्व 7 अगस्त को लॉन्च होने जा रही है। इसकी पहले इलेक्ट्रिक वेरिएंट बाजार में उपलब्ध होगी। उसके बाद पेट्रोल और डीजल वेरिएंट भी लॉन्च किए जाएंगे। अभी तक कंपनी ने इस कार की कीमत के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन इस कार की आईसीई वेरिएंट्स की कीमत 12 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है। साथ ही कर्व की इलेक्ट्रिक वेरिएंट की कीमत 20 लाख रुपये के करीब हो सकती है।

Credit – SalahCar

Conclusion

Tata Motors ने भारतीय ऑटोमोटिव मार्केट के लिए एक ऐसा उत्पाद पेश किया है, जो मिडसाइज SUV सेगमेंट में दूसरी सारी गाड़ियों को टक्कर देने का दम रखता है। Tata Curvv अच्छी डिजाइन, जबरदस्त प्रदर्शन, अच्छी सुरक्षा, लेटेस्ट तकनीक, एडवांस्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम और कई सेगमेंट-प्रथम सुविधाओं के साथ आपको प्रदान करता है। टाटा ने कर्व को उजागर किया है और इसके साथ कर्व SUV कूप का भी एक झलक देखने को मिलता है। आगामी 7 अगस्त को टाटा कर्व की कीमत की घोषणा होगी और यह ह्यूंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर और एमजी ऐस्टर के साथ ही होंडा एलिवेट जैसी गाड़ियों के लिए भी एक तेज दौड़ शुरू होगी।

ये भी पढ़ें:

Skoda Sub-4M जल्द आ रही है स्कोडा की ये धांसू कॉम्पैक्ट SUV – जानें सबकुछ!

Renault की गाडियों को खरीदने पर हजारों रुपये की बचत जानें क्या है ऑफर

ऑफ-रोड शेर Land Rover Defender OCTA जुलाई में होगी लांच! जानें ख़ास फीचर्स!

Mercedes G-Class का इलेक्ट्रिक अवतार हुआ पेश! कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश!

ऑफ-रोड की रानी जीप रैंगलर आ रही है वापिस! कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप!

बजाज 400cc सेगमेंट में लांच करने जा रही है नई बाइक! रफ़्तार ऐसी, कि आपका दिल ले जाएगी!

Roshan Ekka

Roshan Ekka एक ब्लॉगर है जो 2016 से ब्लॉगिंग कर रहे है, उन्हें किताबें पढ़ना दिन दुनिया की ख़बर रखना तथा लिखने का बेहद ज्यादा शौक है, इसी लेखन कला के कारण ही इस न्यूज़ वेबसाइट का निर्माण किया गया है जो लोगों को उनके मनपसंद ख़बर की सटीक जानकारी देने के लिए तत्पर है ।

For Feedback -admin@autokhabar24.com

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now