Suzuki Hayabusa ने किये 25 साल पूरे! स्पेशल एडिशन के साथ लांच की ये बाइक!

By
On:
Follow Us

Suzuki Hayabusa: आज सुज़ुकी हायाबुसा को कौन नहीं जनता जो भारत की सबसे मशहूर मोटरसाइकिलों में से एक है। इस बाइक को पहली बार 1999 में पेश किया गया था और हाल ही में हायाबुसा ने 25 साल पूरे कर लिए हैं। इस सिल्वर जुबली को यादगार बनाने के लिए कंपनी ने एडवांस फीचर्स के साथ स्पेशल एडिशन हायाबुसा को पेश किया है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। तो आईए इस स्पेशल एडिशन बाइक के बारे में विस्तार से जानते हैं।  

Suzuki Hayabusa Special Edition Features 

Suzuki Hayabusa 25th Anniversary

सुज़ुकी ने इस हायाबुसा में भर भर के फीचर्स शामिल किये हैं। राइडर को बेहतर कंट्रोल और सुरक्षा प्रदान करने के लिए इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल और लॉन्च कंट्रोल जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि यह मॉडल आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग एड्स से लैस है। 

बाइक पर जब आप बैठेंगे तो आपका ध्यान TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर जाएगा जो स्पीड, फ्यूल लेवल, और राइडिंग मोड्सजैसी जानकारियां देता है। इस तरह के फीचर्स Special Edition Suzuki Hayabusa को और भी ख़ास बना देते हैं। 

Suzuki Hayabusa Special Edition Design

Suzuki Hayabusa Special Edition Design

इस स्पेशल वाले Suzuki Hayabusa को ग्लास ब्लेज़ ऑरेंज और ग्लास स्पार्कल ब्लैक के दो कलर ऑप्शन के साथ लांच किया गया है। फ्यूल टैंक पर 25वीं एनिवर्सिरी को दर्शाता लोगो है जिसके साथ सुज़ुकी का भी उभरा हुआ लोगो है। इसके अलावा मफलर पर भी एनिवर्सिरी का डिज़ाइन मिलेगा। स्पेशल एडिशन होने के नाते गोल्ड-एनोडाइज्ड ब्रेक रोटर कैरियर और ड्राइव चेन एडजस्टर जैसे कुछ प्रीमियम एलिमेंट्स भी दिए गए हैं। कुल मिलाकर इसका स्पोर्टी लुक आपका दिल जीत लेगा। 

Also Read :  BMW का प्रीमियम Electric Scooter: धांसू डिजाइन फीचर्स के साथ लॉन्च 130 किमी रेंज देने का दावा 

Suzuki Hayabusa Special Edition Engine

इंजन की बात की जाए तो Suzuki Hayabusa Special Edition Engine में स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ही इसमें 1340 सीसी, इन-लाइन फोर-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, DOHC इंजन दिया गया है जो 190 PS की पावर और 150 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इससे आप हायाबुसा की रफ़्तार का अंदाज़ा लगा सकते हैं। 

Suzuki Hayabusa Special Edition MIleage

भले ही Suzuki Hayabusa स्पीड और परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। लेकिन शायद इसकी माइलेज आपको ज़्यादा कुछ खुश नहीं करेगी। बड़ी और पावरफूल इंजन होने के नाते शहरी सड़कों में 14-15 किलोमीटर प्रति लीटर और हाईवे पर 18-20 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज दे सकती है। 

Suzuki Hayabusa Special Edition Brake & Suspension 

इसकी सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम पर भी कोई ख़ास बदलाव नहीं किये गए हैं। स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ही इसके फ्रंट में डुअल 310mm डिस्क और रियर में सिंगल 260mm डिस्क ब्रेक मिलने वाले हैं। सस्पेंशन की बात की जाए तो इसके फ्रंट में इनवर्टेड टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में लिंकी टाइप सस्पेंशन मिलेंगे। इससे राइडर को बेहतर कंट्रोल और सुरक्षा का अनुभव मिलेगा। 

Suzuki Hayabusa Special Edition Price in India

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 25वीं एनिवर्सिरी वाले इस Suzuki Hayabusa Special Edition की कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से कुल ₹80,000 अधिक है। यानि इसकी एक्स-शोरूम दिल्ली कीमत ₹17.70 लाख है। इस कीमत में आपको स्टाइलिश डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर्स वाली बाइक मिलेगी। 

2024 Suzuki Hayabusa Gen 3 || Full Review || New feature,Exhaust,price,specs || digital meter now ?

Conclusion

स्पेशल एडिशन वाली ये बाइक उन राइडर्स के लिए अच्छी विकल्प है जो हायाबुसा के फैन हैं और स्टाइलिश फीचर्स वाली बाइक चाहते हैं। अब भले ही कुछ लोगों के लिए यह कीमत ज़्यादा हो सकती है लेकिन हायाबुसा के इतने बड़े नाम और बढ़िया फीचर्स के लिए इतनी कीमत चुकाना तो बनता है। 

Roshan Ekka

Roshan Ekka एक ब्लॉगर है जो 2016 से ब्लॉगिंग कर रहे है, उन्हें किताबें पढ़ना दिन दुनिया की ख़बर रखना तथा लिखने का बेहद ज्यादा शौक है, इसी लेखन कला के कारण ही इस न्यूज़ वेबसाइट का निर्माण किया गया है जो लोगों को उनके मनपसंद ख़बर की सटीक जानकारी देने के लिए तत्पर है ।

For Feedback -admin@autokhabar24.com

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now