Budget-Friendly OPPO A58 5G: Easy EMI, Discounts & Specs

By
On:
Follow Us

OPPO A58 5G: अपने बजट स्मार्टफोन्स की वजह से Oppo भारत में एक बहुत ही पॉपुलर कंपनी बन चुकी है। इसके चलते हाल ही में इस कंपनी ने नया ओप्पो A58 5G लॉन्च किया है जो लोगों का दिल जीत रहा है। लेकिन यह जानकर आप हैरान हो जाएंगे कि इस स्मार्टफोन को आप केवल 1445 रूपये में खरीद सकते हैं। कहने सुनने में तो अजीब लगता है लेकिन यह सच है। ऐसे में यह आर्टिकल में हम A58 5G के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करेंगे और साथ ही जानेंगे कि किस तरह से आप डिस्काउंट के साथ इस फ़ोन को खरीद सकते हो। 

OPPO A58 5G Specifications

oppo a58 5g specifications
FeatureSpecification
Display6.56-inch IPS LCD
Rear Camera50 MP
Front Camera8 MP
Battery5000 mAh
Charging33 W fast charging
ProcessorMediaTek Dimensity 700 octa-core
RAM6 GB
Storage128 GB
Network5G, 4G
Operating SystemAndroid 12 or ColorOS 12.1

OPPO A58 5G Price in India

भारत में ओप्पो A58 5G एकमात्र 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के वैरिएंट में उपलब्ध है। यह ग्लोइंग ब्लैक और डैजलिंग ग्रीन के दो कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है जिसकी कीमत ₹15,499 है। बढ़िया ऑफर्स के लिए इस स्मार्टफोन को हम फ्लिपकार्ट और ओप्पो स्टोर से खरीद सकते हैं। 

Oppo A58 5G Discount 

अब भले ही ओप्पो A58 5G की आधिकारिक कीमत ₹15,499 पर उपलब्ध है लेकिन इसे ज़्यादा कीमत पर खरीदने की जरूरत नहीं है। बल्कि फ्लिपकार्ट इस स्मार्टफोन के लिए ₹2,500 का डिस्काउंट दे रहा है जिसकी वजह से यह कीमत घटकर ₹12,999 हो जाती है। यानी सीधे सीधे 16% का डिस्काउंट। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह ऑफर सीमित समय के लिए ही उपलब्ध है। इसलिए जल्द से जल्द आपको इस ऑफर का फ़ायदा उठाना चाहिए। 

Also Read :  भारत में लॉन्च हुई Vivo की Vivo V30 Series ये धुआंधाड़ स्मार्टफोन सीरीज! जानें कीमत

OPPO A58 5G Exchange Offers

अगर आपके पास एक पुराना स्मार्टफोन है और नया स्मार्टफोन आप खरीदना चाहते हैं तो आपके इस नए OPPO A58 5G की कीमत और भी घट सकती है। दरअसल फ्लिपकार्ट और अमेज़ॅन जैसे प्लेटफॉर्म्स पर आप अपने पुराने फ़ोन को इस नए वाले फ़ोन के साथ Exchange कर सकते हो जिसके तहत आपको ₹11,300 तक की छूट मिल सकती है। लेकिन आपके इस पुराने वाले फ़ोन की वैल्यू इसकी स्थिति और कीमत पर भी निर्भर करती है। यानि जितनी अच्छी आपके फ़ोन की स्थिति होगी, उतना अधिक आपको डिस्काउंट मिलने वाला है। 

OPPO A58 5G EMI Down Payments

अब होता क्या है कि काफी सारे लोगों को OPPO A58 5G खरीदना तो होता है लेकिन पैसे उनके पास कम पड़ जाते हैं। अगर आप भी ऐसी ही स्थिति में हैं तो आपको बता दें कि अब आप OPPO A58 5G को आसान EMI Down Payments के साथ खरीद सकते हैं। 

इस स्मार्टफोन को आप 0 डाउन पेमेंट के साथ 6 महीने की ₹2,167 प्रति माह की ईएमआई पर खरीद सकते हैं जिसपर आपको कोई ब्याज भी नहीं देना पड़ेगा। हालांकि इस स्मार्टफोन के लिए अन्य ईएमआई प्लान भी उपलब्ध हैं जिन्हें आप चेक कर सकते हैं। 

Credit –Tech To Ahsan Oppo A59 5G Tips And Tricks 🔥PART-2🔥 Top 30+ Special Features | Oppo A59

Conclusion

OPPO A58 5G के बारे में इतनी सारी जानकारी प्राप्त करने के बाद हम कह सकते हैं कि अगर आपको कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स वाला 5G स्मार्टफोन चाहिए तो यह फ़ोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इसके डिस्काउंट के साथ आपका और भी फ़ायदा होने वाला है जिसे आप चेक कर सकते हैं। 

Roshan Ekka

Roshan Ekka एक ब्लॉगर है जो 2016 से ब्लॉगिंग कर रहे है, उन्हें किताबें पढ़ना दिन दुनिया की ख़बर रखना तथा लिखने का बेहद ज्यादा शौक है, इसी लेखन कला के कारण ही इस न्यूज़ वेबसाइट का निर्माण किया गया है जो लोगों को उनके मनपसंद ख़बर की सटीक जानकारी देने के लिए तत्पर है ।

For Feedback -admin@autokhabar24.com

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now