किया की नई कॉन्पैक्ट एसयूवी Syros 2025 में लॉन्च होगी जाने पूरी जानकारी

By
Last updated:
Follow Us

Kia Syros: किया की नई गाड़ी जल्द ही भारत में लांच होने वाली है, ये गाड़ी  सच में एक जबरदस्त गाड़ी होने वाली है, किया भारत में अपनी बहुत सी गाडियां लॉन्च करने वाली है जो की 2025 के अंत तक मार्केट में पूरी तरह आ जाएगी, इसमें नई जनरेशन कार्निवल, इलेक्ट्रिक SUV EV9 शामिल है, सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने निकल के आ रही है कि इन्हीं SUV में नई किआ क्लैविस (Kia Clavis) भी हो सकती है जिसे Kia सोनेट से ऊपर रखा जा सकता है ।

काफी ज्यादा स्पेस होगा इस नई किया SUV में 

आपको यह बात बताते चले की यह गाड़ी बहुत ही ज्यादा पॉपुलर होने वाली है इस एसयूवी का डिजाइन देखते ही बनता है जो की काफी शानदार है एलिमेंट्स और लंबे पिलर्स काफी खूबसूरत दिखते हैं, इस एसयूवी में काफी ज्यादा जगह मौजूद है और साथ ही साथ यह किया की नई एसयूवी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस है और सभी एडवांस्ड फीचर्स इस एसयूवी में दिया गया है।

किया सोनेटए क मिड SUV है और यदि (kiya Clavis) को इसके ऊपर रखा गया तो यह एक फैमिली SUV बन सकती है, इसमें मल्टीप्ल पावरट्रेन का ऑप्शन मिल जाता है जिसमें हाइब्रिड पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों शामिल है । 

Kia Syros के नाम पर आएगी नई SUV

सूत्रों से खबर निकाल कर सामने आ रही है कि Clavis के नए मॉडल को भारत के मार्केट में Kia Syros के नाम से लॉन्च किया जा सकता है । क्योंकि कंपनी ने हाल में ही इस नाम का ट्रेडमार्क बुक कराया है । नई (kia Syros) में 1.2 लीटर का नेचरली एस्पिरटेड पेट्रोल इंजन के साथ मौजूद है जो जबरदस्त पावर जेनरेट करके देगा, साथ ही साथ 82 बीएचपी का पावर और 114 यूनिट मी का टॉर्क मिल जाएगा । इसके अलावा कंपनी 1 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन भी दे रही है, आपको यह बात बताते चले की यह कार सीएनजी में भी उपलब्ध हो सकती है हालांकि इसकी अभी पूरी कोई जानकारी नहीं मिली है । 

Also Read :  Xiaomi ने लांच की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, Xiaomi SU7 फीचर्स जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

नई kia Syros के फीचर्स : 

अगर फीचर्स के बात करें तो नई kia Syros के फीचर्स काफी अधिक आधुनिक है, इस कार में आपको 6 एयरबैग मिल जाते हैं, जो इसके सभी लोवर से लेकर अपर वेरिएंट में दिए जा रहे हैं, साथ ही साथ 360 डिग्री कैमरा,सनरूफ, डिस्क ब्रेक ADAS जैसे फीचर्स मौजूद है । 

एप्पल और एंड्राइड ऑटो प्ले का सिस्टम, 10 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले, एलॉय व्हील्स, डिजिटल इंस्टमेंट क्लस्टर यह सभी एडवांस्ड फीचर्स दिए जा रहे हैं, आपको यह बात बता दे अगर आप यह गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह एक अच्छी SUV हो सकती है और कंपनी द्वारा इसकी कीमत भी कम है ।

Roshan Ekka

Roshan Ekka एक ब्लॉगर है जो 2016 से ब्लॉगिंग कर रहे है, उन्हें किताबें पढ़ना दिन दुनिया की ख़बर रखना तथा लिखने का बेहद ज्यादा शौक है, इसी लेखन कला के कारण ही इस न्यूज़ वेबसाइट का निर्माण किया गया है जो लोगों को उनके मनपसंद ख़बर की सटीक जानकारी देने के लिए तत्पर है ।

For Feedback -admin@autokhabar24.com

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now