Skoda Elroq EV : 560km की रेंज, 4 बैटरी ऑप्शन, स्कोडा लॉन्च करेगी सस्ती नई इलेक्ट्रिक SUV

By
On:
Follow Us

Skoda Elroq EV : स्कोडा एलरोक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में लॉन्च करेगी। यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है और MEB प्लेटफॉर्म पर आधारित है। यह स्कोडा की पहली ऐसी कार है जिसमें ब्रांड का नाम बोनेट पर लिखा गया है और इसे नये डिजाइन के साथ देखा जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक कार में ब्लैंक्ड ग्रिल की जगह परंपरागत स्कोडा ग्रिल का उपयोग किया गया है और इस ग्रिल में रडार और कैमरे लगे हैं।

जैसा की आप को पाता चल ही गया है भारत में स्कोडा अपनी नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘Elroq’ को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नया मॉडल में 4 बैटरी पैक होगा। स्कोडा ने इस कार के विकास पर काफी समय लगाया है। यह कार बजट सेगमेंट में उपलब्ध होगी। यह नया मॉडल MEB प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा। इसका लॉन्च भारत में इस साल के अंत तक हो सकता है। चलिए देखते हैं कि इसमें आपको कौन-से फीचर्स मिलने वाले हैं।

Skoda Elroq EV स्कोडा की इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन

भारत में लॉन्च होगी ये कार?

स्कोडा ने इस कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी को स्लोपिंग रूफ के साथ बेहतर डिजाइन दिया है। इस गाड़ी में बाकी ईवी की तरह ही एरोडायनामिक ऑप्टिमाइज्ड व्हील्स हैं। साथ ही, इसके पहियों में व्हील गैप रिड्यूसर लगा है, जो बेहतर एयरफ्लो के लिए व्हील आर्क क्लैडिंग को बढ़ाता है। इसी कारण से, इस गाड़ी में 21-इंच के पहिए लगाए गए हैं।

Skoda Elroq EV एसयूवी का इंटीरियर

Skoda Elroq EV एसयूवी का इंटीरियर

स्कोडा की इस इलेक्ट्रिक कार में आपको एक 5-इंच की डिजिटल कॉकपिट और एक 13-इंच की डायगोनल टचस्क्रीन मिलेगी। इस गाड़ी के इंटीरियर का निर्माण सस्टेनेबल मेटेरियल्स से किया गया है। व्यापक डार्क मेलांज में रिक टाइटन फाइबर (Recytitan fibre) का उपयोग किया गया है, जिसे आप इस कार की सीटों और डैशबोर्ड में देख सकते हैं।

Also Read :  5 दरवाजों के साथ Force Gurkha का नया अवतार मचाएगा धूम! थार और जिमनी को भूल जाइए

Skoda Elroq एसयूवी EV का पावरट्रेन?

नई ईवी का पावरट्रेन

एंट्री-लेवल एलरोक 50 वर्जन में 55 किलोवॉट घंटे की बैटरी कैपेसिटी के साथ रियर व्हील ड्राइव होगा। साथ ही रियर एक्सल के साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी लगेगा। इस पावरट्रेन से 125 किलोवॉट का पीक आउटपुट मिलेगा। एलरोक 60 इसका सबसे शक्तिशाली वर्जन है, जिसमें 63 किलोवॉट घंटे की बैटरी और एक 150 किलोवॉट की मोटर लगी है। ये दोनों मॉडल 160 कि.मी./घंटे की टॉप-स्पीड देते हैं और सिंगल चार्जिंग में 560 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है।

स्कोडा इस साल के आखिर तक अपनी इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी को लोगों के सामने प्रस्तुत करने का प्लान बना रही है। यह कार भारत में लोअर कॉस्ट प्लेटफॉर्म के साथ लॉन्च की जा सकती है।

Skoda Elroq एसयूवी EV 9 एयरबैग्स के साथ पूरी सेफ्टी

स्कोडा एलरोक ईवी में सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसमें 9 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ईबीडी, डिस्क ब्रेक और 3 पॉइंट सीट बेल्ट की सुविधा होगी। इसके डिजाइन में नया लुक देखने को मिलेगा। टेस्टिंग के दौरान, उस मॉडल को देखकर इस गाड़ी के डिजाइन का अंदाजा लगाना आसान नहीं है। हालांकि, कुछ फीचर्स का पता जरूर चला है, जैसे कि इसके फ्रंट में आपको डीआरएल्स के साथ एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेल लाइट और फ्रंट में छोटी ग्रिल दिखेगी।

यह भी पढ़ें :-

Roshan Ekka

Roshan Ekka एक ब्लॉगर है जो 2016 से ब्लॉगिंग कर रहे है, उन्हें किताबें पढ़ना दिन दुनिया की ख़बर रखना तथा लिखने का बेहद ज्यादा शौक है, इसी लेखन कला के कारण ही इस न्यूज़ वेबसाइट का निर्माण किया गया है जो लोगों को उनके मनपसंद ख़बर की सटीक जानकारी देने के लिए तत्पर है ।

For Feedback -admin@autokhabar24.com

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now