केवल 100 यूनिट्स के साथ लांच हुई तगड़े फीचर्स वाली Skoda Superb! कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान!

By
On:
Follow Us

Skoda Superb हम सभी जानते हैं कि स्कोडा सुपर्ब को भारत में बहुत ही प्यार मिला है। लेकिन अब एक बार फिर से Skoda Superb एक बार फिर भारतीय सड़कों पर राज करने के लिए तैयार है। यानि स्कोडा सुपर्ब को भारत में दोबारा लांच कर दिया गया है वह भी सीमित यूनिट्स के साथ। लेकिन कंपनी ने इस बार कुछ अलग रणनीति को अपनाया है। आईये इस Skoda Superb की धमाकेदार वापसी के बारे में अच्छे से जानते हैं। 

Skoda Superb Specifications

Model NameSkoda Superb
VariantLaurin & Klement
Body TypeSedan
TransmissionAutomatic
Price₹54 Lakhs(Ex-Showroom Mumbai)

Skoda Superb Features 

स्कोडा सुपर्ब के बेहतरीन फीचर्स आपको लक्ज़री का एहसास करवाने वाले हैं। इसमें अंदर की तरफ आपको 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला है जो आपके मनोरंजन का ख़याल रखेगा। आपका मनोरंजन और भी बढ़ जाएगा जब आप इसका 10-स्पीकर वाला Canton साउंड सिस्टम इस्तेमाल करेंगे। 

Read More: Citroen Basalt की लॉन्च डेट आई सामने, शानदार फीचर्स के साथ मिलेंगे लग्जरी फीचर्स

Read More: 12 लाख में ले जाए गजब कार,जो भारतीय बाजार में डेब्यू करने जा रही है मिलेगा Hyperion Turbocharged पेट्रोल इंजन

वहीं बाहर की तरफ आपको 18-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं जो न केवल इस गाडी को स्पोर्टी लुक देते हैं बल्कि एक बेहतर रोड ग्रिप भी प्रदान करते हैं। हाई विजिबिलिटी के लिए इसमें LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स दिए गए हैं। इस तरह के मज़ेदार फीचर्स के साथ स्कोडा सुपर्ब वापसी करने जा रही है। 

Skoda Superb Design

जब आप Skoda Superb के डिज़ाइन को देखेंगे तो चाहकर भी इससे आँखें नहीं हटा पाएंगे। Skoda की सिग्नेचर ग्रिल तो इसमें पहले ही मौजूद है जबकि इसके हैंडलैंप्स को पहले से ज़्यादा Sharp और Sleek बना दिया गया है। इसका साइड प्रोफाइल भी काफी Clean नज़र आने वाला है। ऐसे में कहा जा सकता है कि सड़कों पर यह गाडी दूसरों का ध्यान अपनी तरफ खींचने वाली है। 

Skoda Superb Engine

जितना तगड़ा स्कोडा सुपर्ब का डिज़ाइन है, उतना ही बढ़िया इसका इंजन भी होने वाला है। कंपनी ने इस बार BS6 Phase II emission norms को पूरा करने के लिए 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन का उपयोग किया है जो 190 HP की पावर और 320 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। साथ ही इसमें 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया गया है जिससे आपको स्मूथ और पावरफुल परफॉर्मेंस मिलेगी। 

Also Read :  MG Hector Blackstorm Edition: ब्लैक कलर और धांसू फीचर्स वाली ये SUV चुरा लेगी आपका दिल!

Skoda Superb Mileage

अगर माइलेज की बात की जाए तो Skoda Superb में आपको ठीक ठाक ही माइलेज मिलने वाली है। कंपनी दावा करती है कि ARAI के अनुसार यह गाडी मैन्युअल ट्रांसमिशन नहीं रखती। लेकिन इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के लिए 14.3 किमी/लीटर से 18.2 किमी/लीटर के बीच का जरूर माइलेज मिल सकता है।

Read More: थार और जिम्नी का काम तमाम करने आ रही है New Force Gurkha! जानें फीचर्स, माइलेज और कीमत!

Read More: धांसू फीचर्स के साथ Skoda Superb की होने जा रही है वापसी, फीचर्स देखकर हो जाएंगे हैरान!

Skoda Superb Price in India

कंपनी ने इस बार Skoda Superb को सिर्फ 100 यूनिट्स की लिमिटेड संख्या में ही इसे लांच किया है। इस वजह से इसकी कीमत भी ज़्यादा चुकानी पड़ेगी। ऐसे में आपको बता दें कि भारत में Skoda Superb की कीमत ₹ 54 लाख (एक्स-शोरूम मुंबई) से शुरू होती है। यह कीमत सुनकर बहुत ही थोड़े लोग इस गाडी को खरीदने के बारे में विचार करेंगे। 

Credit – Trends9 Skoda Superb Relaunch 2024: Price, Features & More! #skoda #skodasuperb

Conclusion

इसमें कोई शक वाली बात नहीं कि Skoda Superb बेहतरीन फीचर्स और दमदार डिज़ाइन का एक मिश्रण है। लेकिन हैरानी तब होती है जब इसकी कीमत के बारे में हमें मालूम होता है। लेकिन अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो लग्ज़री गाड़ियों का शौक रखते हैं तो यह गाडी आपके लिए एक अच्छा विकल्प होगी। हालांकि आपको जल्दी इसके बारे में फैसला लेना होगा। क्योंकि यह गाडी केवल 100 यूनिट्स में ही लांच हुई है। 

Also Read :  इंडियन राइडर्स को लुभाने आ चुकी है एक और नई इलेक्ट्रिक बाइक, JHEV Delta E5 की पूरी पड़ताल!

ये भी पढ़ें:

Skoda Sub-4M जल्द आ रही है स्कोडा की ये धांसू कॉम्पैक्ट SUV – जानें सबकुछ!

किया की नई कॉन्पैक्ट एसयूवी Syros 2025 में लॉन्च होगी जाने पूरी जानकारी

Swift की खटिया खड़ी करने आ गई टाटा की खूबसूरत छमिया कीमत सिर्फ 5 लाख रुपये

Citroen C3 Aircross SUV ने मार्केट में मचाई तबाही लाजवाब लुक ने तोड़ दिए रिकॉर्ड देखे कीमत

Creta की हवा टाइट करने गेम से बाहर करने के लिए आ गई टोयोटा की लाजवाब कार 26k पार का धांसू माइलेज और कीमत मात्र 10.43 लाख रूपये

मारुति की इस कार ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड फीचर्स और लुक जबरदस्त 


Roshan Ekka

Roshan Ekka एक ब्लॉगर है जो 2016 से ब्लॉगिंग कर रहे है, उन्हें किताबें पढ़ना दिन दुनिया की ख़बर रखना तथा लिखने का बेहद ज्यादा शौक है, इसी लेखन कला के कारण ही इस न्यूज़ वेबसाइट का निर्माण किया गया है जो लोगों को उनके मनपसंद ख़बर की सटीक जानकारी देने के लिए तत्पर है ।

For Feedback -admin@autokhabar24.com

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now