रोमांच के लिए ये बाइक है सबसे फाडू!Suzuki V-Strom 800DE जो देगी होंडा और ट्रायंफ को टक्कर!

By
Last updated:
Follow Us

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी एडवेंचर बाइक, Suzuki V-Strom 800DE को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये दमदार बाइक उन लोगों के लिए बढ़िया है जो मुश्किल रास्तों पर सफर का आनंद लेना चाहते हैं। इंटरनेशनल मार्किट में तो यह बाइक उपलब्ध भी हो चुकी है। तो ऐसे में आज हम इस बाइक के बारे में विस्तारपूवर्क जानेंगे। इसलिए लास्ट तक हमारे साथ बने रहें। 

Suzuki V-Strom 800DE Features

Suzuki V-Strom 800DE को फीचर्स की भरमार कहा जा सकता है। सबसे ख़ास बात यह है कि इस बाइक में एडजस्टेबल विंडस्क्रीन मिलती है जो तेज़ हवाओं से हमारी रक्षा करेगी। रात को बेहतर विजिबिलिटी के लिए इसमें LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स के साथ डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) भी मिलती हैं। 

अडवेंचर राइडिंग के लिए इसमें एक स्किड प्लेट और स्पोक व्हील्स दिए गए हैं। एक 5-इंच का फुल-कलर TFT डिस्प्ले भी दिया गया है जो कुछ जरूरी जानकारियां दिखाता है। साथ ही ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स आपके सफर को और भी आसान बना देते हैं। 

Suzuki V-Strom 800DE Design

Suzuki V-Strom 800DE Design

स्पष्ट रूप से V-Strom 800DE को ऑफ-रोअडिंग के लिए तैयार किया गया है। इसके फ्रंट में हमें वर्टिकली स्टैक्ड LED मिलती है और ऊपर की तरफ एक चोंचनुमा बनावट दी गई है जो इसे स्टाइलिश लुक प्रदान करती है। इसके अलावा किसी भी तरह के रास्ते पर दौड़ने के लिए हमें स्पोक व्हील्स और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिलती है। इसी आकर्षक डिज़ाइन की वजह से यह बाइक युवाओं के बीच बहुत ही लोकप्रिय बन रही है। 

Also Read :  Bajaj Pulsar N250 vs Suzuki Gixxer 250: कौनसी बाइक है आपके लिए बेहतर?

Suzuki V-Strom 800DE Engine

अब ऑफ रोअडिंग करनी है तो बाइक में एक अच्छा इंजन तो चाहिए ही होगा। ऐसे में आपको बता दें कि इस बाइक में 785cc का लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, 2-सिलेंडर इंजन लगाया गया है, जो फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी पर आधारित है। यह इंजन 83 bhp की अधिकतम पावर और 69 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 

Suzuki V-Strom 800DE Suspension & Brakes

मुश्किल रास्तों पर भी आसान राइड के लिए V-Strom 800DE एडवांस सस्पेंशन सिस्टम के साथ आता है जिसके फ्रंट में एडजस्टेबल हाई-स्पेक टेलीस्कोपिक फोर्क्स दिए हैं। इसकी रियर में भी एक लोड-एडजस्टेबल लिंकेज मोनोशॉक सस्पेंशन मौजूद है। वहीं बेहतर कंट्रोल के लिए इसमें दोनों तरफ डिस्क ब्रेक मिलते हैं जिनके साथ डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया गया है। 

Suzuki V-Strom 800DE Price in India

इतने बेहतरीन फीचर्स के साथ Suzuki V-Strom 800DE की कीमत ₹10.30 लाख होने वाली है। यानि होंडा अफ्रीका ट्विन और ट्रायम्फ टाइगर 900 के मुकाबले में इसकी कीमत काफी कम होगी। तो अगर आप सुजुकी बाइक्स के दीवाने हैं तो आपको इस बाइक पर जरूर गौर करना चाहिए। 

SUZUKI V-STROM 800DE FIRST LOOK | IS IT HONDA TRANSALP 750 KILLER ? | FIRST IMPRESSIONS |

Conclusion

नए नए एडवेंचर्स के लिए Suzuki V-Strom 800DE एक बहुत ही बढ़िया बाइक है जिसका मुकाबला होंडा और ट्रायम्फ की बाइक के साथ होने वाला है। हालांकि फाइनल फैसला लेने से पहले आपको इसकी एक टेस्ट ड्राइव जरूर लेनी चाहिए ताकि बाइक के साथ आपका असली एक्सपीरियंस हो सके। 

Roshan Ekka

Roshan Ekka एक ब्लॉगर है जो 2016 से ब्लॉगिंग कर रहे है, उन्हें किताबें पढ़ना दिन दुनिया की ख़बर रखना तथा लिखने का बेहद ज्यादा शौक है, इसी लेखन कला के कारण ही इस न्यूज़ वेबसाइट का निर्माण किया गया है जो लोगों को उनके मनपसंद ख़बर की सटीक जानकारी देने के लिए तत्पर है ।

For Feedback -admin@autokhabar24.com

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now