Upcoming OnePlus 13 : फीचर्स देखकर आप भी कहेंगे – ये तो OnePlus का नया धमाका है!

By
On:
Follow Us

OnePlus 13 : बेहतरीन फीचर्स और स्टाइलिश लुक वाले स्मार्टफोन्स के साथ OnePlus टेक दुनिया की एक जानी-मानी कंपनी बन चुकी है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कंपनी बहुत ही जल्द अपना नया फ़ोन OnePlus 13 लाने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि इस सीरीज़ के पहले वाले फ़ोन्स के मुकाबले में वन प्लस 13 में हमें काफी सारे यूनिक फीचर्स मिलने वाले हैं जिससे लोगों का उत्साह और भी बढ़ गया है। तो आईए इस अपकमिंग OnePlus 13 के बारे में अच्छे से जानते हैं। 

OnePlus 13 Specifications 

CategorySpecification
Operating SystemAndroid v13
Display6.82-inch, Fluid AMOLED Screen
Resolution: 1440 x 3420 pixels
Density: 551 ppi
Refresh Rate: 165 Hz
Type: Punch Hole Display
CameraTriple Rear Camera: 200 MP + 50 MP + 48 MP
Front Camera: 32 MP
Video Recording: 1080p FHD
Front Camera Sensor: IMX890
TechnicalQualcomm Snapdragon 8 Gen4 Chipset
Processor: Octa Core
RAM: 12 GB
Inbuilt Memory: 256 GB
Memory Card: Not Supported
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Vo5G
Bluetooth: v5.3
WiFi, NFC
USB-C: v3.1
BatteryCapacity: 5000 mAh
Fast Charging: 150W
Wireless Charging: 50W
Reverse Charging: Supported

OnePlus 13 Launch Date in India 

प्रसिद्ध न्यूज़ पोर्टल्स पर OnePlus 13 के नए नए स्पेसिफिकेशन आए दिन हमारे सामने आ रहे हैं। लेकिन इसकी लांच डेट के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन बाजार के जानकारों के मुताबिक OnePlus 13 को 2024 के अंत में लांच किया जा सकता है। बता दें कि हर साल OnePlus अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को अक्टूबर के आस-पास लांच करता है। हो सकता है कंपनी OnePlus 13 के लिए भी इसी टाइमलाइन को फॉलो करे। 

Also Read :  Budget-Friendly OPPO A58 5G: Easy EMI, Discounts & Specs

OnePlus 13 Price in India 

अभी तक OnePlus 13 के कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है, क्योंकि यह फ़ोन लांच ही नहीं हुआ। लेकिन OnePlus 12 की अगर बात की जाए तो इसकी शुरुआती कीमत लगभग ₹67,999 थी। ऐसे में OnePlus 13 की कीमत भी ₹65,000 से ₹75,000 के बीच में हो सकती है। हालांकि कीमत का असली खुलासा तो लांच के समय हो होगा। 

OnePlus 13 Design 

OnePlus 13 Design 

पिछले OnePlus 12 के मुकाबले में OnePlus 13 काफी हद तक अलग होने वाला है। उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि इसमें पंच-होल डिज़ाइन की बजाय अंडर-डिस्प्ले कैमरा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे बेज़ल और भी पतले हो जाएंगे। साथ ही इसमें एकदम फ्लैट फ्रेम दिया जा सकता है जो पकड़ने में भी आरामदायक होगा और देखने में भी स्टाइलिश। इसके बारे में और जानकारी आना अभी बाकी है। 

OnePlus 13 Battery

यूज़र्स को OnePlus 13 Battery भी निराश नहीं करेगी। क्योंकि इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी मिलने का अनुमान है जो पूरा दिन तक चल सकती है। इसके साथ ही इसमें 50W की वायरलेस चार्जिंग और 150W की फ़ास्ट चार्जिंग का भी हमें सपोर्ट मिलेगा जिसकी मदद से आप चुटकियों में अपना फ़ोन चार्ज कर पाएंगे। 

OnePlus 13 Processor 

माहिरों का मानना है कि OnePlus 13 में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen4 Chipset दिया जा सकता है जो न केवल फ़ोन की परफॉरमेंस को बढ़ाएगा बल्कि साथ ही साथ बैटरी बचाने में भी मदद करेगा। ऐसे में आप खुद ही फ़ोन की स्पीड का अंदाज़ा लगा सकते हैं। 

Also Read :  फ्लैट डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी के साथ धूम मचाने आ रहा है Oppo A3 Pro 5G! डिज़ाइन हुई लीक

OnePlus 13 Ram & Storage

OnePlus 13 Ram & Storage के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 512GB के वैरिएंट्स के साथ इस फ़ोन को लांच किया जा सकता है। अपनी जरूरत के हिसाब से आप कोई भी वैरिएंट को सेलेक्ट कर पाएंगे। 

Credit –Tech Fact Gyan 13 Finally Change The Design

Conclusion 

OnePlus 13 की लीक स्पेसिफिकेशन्स के साथ लग रहा है कि अपने तेज़ रफ़्तार और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ यह फ़ोन यूज़र्स का दिल जीत लेगा। हालांकि इसके साथ ही हमें OnePlus 13 कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कन्फर्मेशन के लिए आधिकारिक घोषणा का भी इंतजार करना होगा।

Roshan Ekka

Roshan Ekka एक ब्लॉगर है जो 2016 से ब्लॉगिंग कर रहे है, उन्हें किताबें पढ़ना दिन दुनिया की ख़बर रखना तथा लिखने का बेहद ज्यादा शौक है, इसी लेखन कला के कारण ही इस न्यूज़ वेबसाइट का निर्माण किया गया है जो लोगों को उनके मनपसंद ख़बर की सटीक जानकारी देने के लिए तत्पर है ।

For Feedback -admin@autokhabar24.com

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now