भारत में लॉन्च हुई Vivo की Vivo V30 Series ये धुआंधाड़ स्मार्टफोन सीरीज! जानें कीमत

By
On:
Follow Us

Mobile News Hindi: भारत के टेक प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। हाल ही में Vivo ने भारत में अपनी धमाकेदार V30 सीरीज को लांच करके तहलका मचा दिया है। vivo v30 series यह सीरीज उन लोगों के लिए एकदम सही विकल्प है जो बेहतरीन परफॉरमेंस के साथ साथ बढ़िया कैमरा चाहते हैं। इस आर्टिकल में हम Vivo V30 सीरीज की कुछ ख़ास बातों पर नज़र डालेंगे। इसलिए लास्ट तक इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़िए। 

Vivo V30 Series Specifications

वीवो की यह नई सीरीज दमदार फीचर्स के साथ आती है। जैसे कि Vivo V30 सीरीज में हमें 6.78-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2800 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। प्रोसेसर इसमें हमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 मिलता है जो रोज़ मर्राह के कामों के लिए काफी है। 

वहीं बात करें Vivo V30 Pro की तो इसमें MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट दिया गया है जोकि गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है। यह हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS पर काम करते हैं जिससे आपको नए नए अपडेट मिलते रहेंगे। 

Vivo V30 Series Price in India 

vivo v30 series launch

वीवो ने अपनी इस सीरीज में मॉडल लांच किये हैं जिन्हें आप Vivo Store, Flipkart और Amazon जैसे प्लेटफॉर्म्स द्वारा खरीद सकते हैं। बता दें कि इन सभी मॉडल्स की कीमत अलग अलग है जिनके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी यह रही:

मॉडल रैम स्टोरेज कीमत 
Vivo V308GB128GB₹33,999
Vivo V308GB256GB₹35,999
Vivo V3012GB256GB₹37,999
Vivo V30 Pro8GB256GB₹41,999
Vivo V30 Pro12GB512GB₹46,999

Vivo V30 Series Design 

Vivo V30 सीरीज में स्लिम बॉडी डिज़ाइन दिया गया है। इसके फ्रंट की तरफ पतले बेजल्स और एक पंच-होल डिस्प्ले मौजूद जो स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो को बढ़ाता है। Vivo V30 सीरीज के पिछले हिस्से में ग्रेडिएंट फिनिश दिया गया है जिसमें रियर कैमरा मॉड्यूल मिलता है। इससे आप खुद ही इन स्मार्टफोन्स की ख़ूबसूरती का अंदाज़ा लगा सकते हैं। 

Also Read :  फ्लैट डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी के साथ धूम मचाने आ रहा है Oppo A3 Pro 5G! डिज़ाइन हुई लीक

Vivo V30 Series Battery

दमदार फीचर्स वाले इन फ़ोन्स को पावर देने के लिए दमदार बैटरी दी गई है। आपको बता दें कि Vivo V30 Series में हमें 5000mAh की बैटरी मिलती है जो पूरा दिन चल सकती है। इसके साथ ही हमें 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा जिससे आप अपने फ़ोन को बहुत ही कम समय में चार्ज कर सकेंगे। 

Vivo V30 Series Ram & Storage

इस सीरीज का जो Vivo V30 मॉडल है, उसमें हमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज, 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के तीन विकल्प मिलते हैं। वहीं इसके Vivo V30 Pro मॉडल में 8GB और 256GB और 12GB और 512GB के दो मॉडल मिलते हैं। इनमें से आप अपनी पसंद के हिसाब से मॉडल को सेलेक्ट कर सकते हैं। 

Credit: Techy Pathshala vivo V30 Pro vs vivo V30 – Best Camera Smartphones ?

Conclusion 

Vivo V30 आपके लिए स्टाइल और परफॉरमेंस का एक आकर्षक पैकेज साबित हो सकती है। इस सीरीज को लांच हुए लगभग एक महीना हो चूका है जो लोगों को खूब पसंद आ रही है। ऑनलाइन स्टोर या फिर अपने नज़दीकी रिटेलर द्वारा आप आसानी से इस सीरीज को खरीद सकते हैं। 

Roshan Ekka

Roshan Ekka एक ब्लॉगर है जो 2016 से ब्लॉगिंग कर रहे है, उन्हें किताबें पढ़ना दिन दुनिया की ख़बर रखना तथा लिखने का बेहद ज्यादा शौक है, इसी लेखन कला के कारण ही इस न्यूज़ वेबसाइट का निर्माण किया गया है जो लोगों को उनके मनपसंद ख़बर की सटीक जानकारी देने के लिए तत्पर है ।

For Feedback -admin@autokhabar24.com

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now