पूर्व क्रिकेट टीम के कप्तान एम् एस धोनी आज अपना जन्मदिन मना रहे है !
इन्होने रांची में 43 एकड़ का फॉर्महाउस बनवाया है.
इनके पास शानदार कार और बाइक कलेक्शन हैें जैसे Hummer H2, AudiQ7, Land Rover, Ferrari 599GTO, Kawasaki Ninja H2, Ducati 1098 और Yamaha RD 350
धोनी करीब 30 मशहूर ब्रांड्स का एंडोर्समेंट करते हैं जैसे मास्टरकार्ड, फायर-बोल्ट, ओरियो और गल्फ ऑयल।
क्रिकेट की पिच के अलावा बिजनेस फील्ड में भी एम एस धोनी की मोटी कमाई होती हैं.
रिपोर्ट्स की माने तो इनकी अनुमानित नेटवर्थ करीब 1040 करोड़ रुपये है.
क्रिकेट के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट और इन्वेस्टमेंट से मिलने वाले रिटर्न के जरिए उनकी तगड़ी कमाई होती है और रिपोर्ट्स की मानें तो वे हर महीने लगभग 4 करोड़ रुपये कमाते हैं.
IPL Team सीएसके में कप्तान के तौर पर उन्हें 12 करोड़ रुपये मिलते थे, हालांकि, पिछले सीजन में उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी.
ये FY2022-23 में 38 करोड़ रुपये टैक्स चुकाकर वे झारखंड में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले टैक्सपेयर बन चुके हैं.