10 हज़ार से भी कम कीमत वाला Realme C65 5G लांच! भारत में 5G धमाका!

By
On:
Follow Us

Realme C65 5G: अगर आप कम बजट में एक अच्छा और 5G स्मार्टफोन तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश यहीं पर ख़तम होती है। क्योंकि Realme ने भारत में लांच कर दिया है अपना Realme C65 5G जो दस हज़ार रूपये से भी कम कीमत में आता है। अपने कमाल के फीचर्स के साथ ये स्मार्टफोन भारत में बहुत ही पॉपुलर हो रहा है। तो आईए हम भी Realme C65 5G के बारे में विस्तार से जानें। इसके लिए ये आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ें। 

Realme C65 5G Specifications 

CategorySpecification
CPUOcta-core, 6nm, up to 2.4GHz
Display120Hz Eye Comfort Display
6.67 inches
1604 x 720 (HD+) Resolution
240Hz Sampling Rate
Camera50MP AI Rear Camera + 8MP Front Camera
Video RecordingRear: 1080P@30fps, 720P@30fps, 720P@120fps Slow Motion; Front: 1080P@30fps, 720P@30fps
10.1 MP Front Camera
Battery5000mAh
15W Quick Charge
4GB/6GB LPDDR4x
128GB
ConnectivityWi-Fi 2.4/5GHz, Bluetooth 5.3, GPS/GLONASS/GALILEO/Beidou/QZSS
Weight190g


Realme C65 5G Price in India

Realme के इस दमदार फ़ोन की कीमत रैम और वैरिएंट के आधार पर ₹10,500 से शुरू होती है। इसकी कीमतें ₹10,500, ₹11,500 और ₹12,500 रखी गई हैं। लेकिन अगर आपने इसे खरीदने का मन बना लिया है तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल आप अगर इसे Realme स्टोर से खरीदते हैं और पेमेंट के लिए Mobikwik वॉलेट यूज़ करते हैं तो आपको ₹1,000 का कैशबैक मिलने वाला है। यानि ₹10,500 वाला फ़ोन मात्र ₹9,500 का पड़ेगा। इससे बढ़िया ऑफर आखिर और क्या हो सकता है। 

Realme C65 5G Design 

Realme C65 5G का डिज़ाइन इसकी C-सीरीज से थोड़ा मिलता-जुलता ही है। इसके पीछे की तरफ गोल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जिसमें 50MP AI Camera, Lens, FOV और Flashlight आदि दिए गए हैं। वहीं स्क्रीन पर इसके पंच होल डिस्प्ले है जो आपका दिल जीत लेगा। साइड की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। यानिकि डिज़ाइन के मामले में Realme ने कोई कमी नहीं छोड़ी है। 

Realme C65 5G Battery

शानदार फीचर्स वाले Realme C65 में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इस दमदार बैटरी के साथ आप टेंशन फ्री होकर पूरे दिन मोबाईल को चला सकते हो। और अगर बैटरी लो हो जाती है तो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ चुटकियों में अपने फ़ोन को चार्ज किया जा सकता है। 

Realme C65 5G Processor 

परफॉरमेंस के मामले में भी ये स्मार्टफोन आपको बिलकुल भी निराश नहीं करने वाला है। इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 6300 5G चिपसेट दिया गया है जो केवल हाई-परफॉरमेंस देता है, बल्कि ये बिजली के यूज़ को भी कम करता है। इसका मतलब है कि आप गेमिंग, मल्टीटास्किंग और दिन के नार्मल टास्कस Realme C65 5G द्वारा बड़े ही आराम से कर सकते हैं। 

Realme C65 5G Ram & Storage

एक बढ़िया फ़ोन को अच्छे से इस्तेमाल करने के लिए उसका रैम एंड स्टोरेज भी बढ़िया होना चाहिए और Realme C65 5G इन दोनों ही फैक्टर्स पर खरा उतरता है। इस फ़ोन में 4GB + 64GB, 4GB + 128GB, और 6GB + 128GB के तीन वैरिएंट ऑप्शन मिलते हैं। अपनी जरूरतों और सुविधाओं के हिसाब से आप कोई भी वैरिएंट को चुन सकते हैं। 

Conclusion 

तो आख़िरकार हम कह सकते हैं कि जिन लोगों को बजट फ़ोन की तलाश है, Realme C65 5G उनके लिए एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। अब तो Mobikwik का ऑफर भी चल रहा है जो आपके लिए फायदेमंद होगा। लेकिन ये फ़ोन सीमित समय के लिए ही है। इसलिए आपको जल्द ही इस ऑफर का लाभ उठाना चाहिए। 

Roshan Ekka

Roshan Ekka एक ब्लॉगर है जो 2016 से ब्लॉगिंग कर रहे है, उन्हें किताबें पढ़ना दिन दुनिया की ख़बर रखना तथा लिखने का बेहद ज्यादा शौक है, इसी लेखन कला के कारण ही इस न्यूज़ वेबसाइट का निर्माण किया गया है जो लोगों को उनके मनपसंद ख़बर की सटीक जानकारी देने के लिए तत्पर है ।

For Feedback -admin@autokhabar24.com

Leave a Comment

Exit mobile version