Xiaomi ने लांच की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, Xiaomi SU7 फीचर्स जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

By
Last updated:
Follow Us

Xiaomi SU7: हम सभी जानते हैं कि मशहूर कंपनी Xiaomi को स्मार्टफोन्स के लिए जाना जाता है। लेकिन अब यह कंपनी केवल स्मार्टफोन्स तक ही सीमित नहीं रह गई है! बल्कि सड़कों पर अब आपको Xiaomi की कार भी दौड़ती दिखाई देने वाली है। कहने का मतलब है कि चीन की दिग्गज कंपनी Xiaomi ने अपनी पहली इलेक्टिक कार SU7 को चीन में लॉन्च कर दिया है जो लोगों का दिल जीत रही है। आइए Xiaomi की इस पहली इलेक्ट्रिक कार पर नज़र डालते हैं। 

Xiaomi SU7 Features

स्मार्टफोन्स की तरह ही Xiaomi अपनी इस SU7 इलेक्ट्रिक कार में भी भरपूर फीचर्स देने वाली है। यह एक मिड-साइज Sedan है जिसके अंदर की तरफ आपको बड़ा बूट स्पेस और लेटेस्ट फीचर्स से लैस इंफोटेनमेंट सिस्टम, और पैनोरमिक सनरूफ दिए गए हैं। इससे आप अपने सफर को आसान और मनोरंजक बना पाएंगे। 

आपको बता दें कि अंदर की तरफ इसमें डबल डिस्प्ले दी गई है जिसमें से एक 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और दूसरा 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इस तरह के धांसू फीचर्स के साथ Xiaomi SU7 लोगों का दिल जीत रही है। 

Xiaomi SU7 Design

xiaomi su7 price

Xiaomi SU7 एक आकर्षक डिज़ाइन के साथ आती है। इस गाडी में rounded edges का इस्तेमाल किया गया है जो इसे एक स्पोर्टी लुक देता है। इसकी हेडलाइट्स काफी शार्प होंगी और एलईडी टेललाइट्स आपका दिल जीत लेने वाली हैं। देखने में भी यह Sedan काफी हाई-टेक और मॉडर्न लगती है। कुल मिलाकर जब आप गाडी का डिज़ाइन देखेंगे तो आपको एक प्रीमियम फील आने वाली है। 

Xiaomi SU7 Engine

देखिए Xiaomi SU7 एक इलेक्ट्रिक कार है जिसमें शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। यह मोटर एक बार फुल चार्ज होने पर हॉर्सपावर की ताकत पैदा करती है जो सड़कों पर धूल फांकने के लिए बहुत है। हालांकि इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है कि इसे फुल चार्ज होने में कितना समय लगता है। 

Xiaomi SU7 Range

जब आप Xiaomi SU7 की रेंज के बारे में जानोगे तो आप हैरान हो जाने वाले हैं। आपको बता दें कि फूल चार्ज होने पर यह गाडी 810 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। इस दमदार रेंज के पीछे का कारण है इसकी 93 kWh बैटरी जोकि लंबे समय तक चल सकती है। जैसे कि अगर आपको दिल्ली से मुंबई जाना है तो बीच सफर में कहीं भी आपको रुककर गाडी चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यानि आप लंबे लंबे सफर बिना किसी रुकावट के तय कर सकते हैं। 

Xiaomi SU7 Price in India

कीमत की अगर बात की जाए तो Xiaomi SU7 तीन मॉडलों के साथ आती है। चीन में इसके बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 215,900 चीनी युआन (करीब 24,90,413 रुपये), प्रो मॉडल की कीमत 245,900 युआन (करीब 28,36,464 रुपये) और टॉप एंड मॉडल की कीमत 245,900 युआन (करीब 28,36,464 रुपये) है। लेकिन भारत में आयात शुल्क और अन्य लागत की वजह से यह कीमत थोड़ी ज़्यादा हो सकती है। इसलिए कह सकते हैं कि अगर भारत में Xiaomi SU7 लांच होती है तो इसकी कीमत ₹30 लाख से ₹35 लाख के बीच हो सकती है। 

Xiaomi Car SU7 Max First Look – This Car Comes With HyperOS

Conclusion

अपनी नई कार को लांच करके Xiaomi ने निश्चित रूप से इलेक्ट्रिक कारों की दुनिया में एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी के CEO का दावा है कि आने वाले 15-20 सालों में कंपनी टॉप ग्लोबल ऑटो निर्माता की लिस्ट में शामिल होने पर काम कर रही है। अब यह देखना मज़ेदार होगा कि लोगों को Xiaomi SU7 भाती है या फिर नहीं। 

Roshan Ekka

Roshan Ekka एक ब्लॉगर है जो 2016 से ब्लॉगिंग कर रहे है, उन्हें किताबें पढ़ना दिन दुनिया की ख़बर रखना तथा लिखने का बेहद ज्यादा शौक है, इसी लेखन कला के कारण ही इस न्यूज़ वेबसाइट का निर्माण किया गया है जो लोगों को उनके मनपसंद ख़बर की सटीक जानकारी देने के लिए तत्पर है ।

For Feedback -admin@autokhabar24.com

Leave a Comment

Exit mobile version